ठंड के मौसम में सक्रिय हुए चोर, दुकान के बाहर से एसी का सामान चोरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोहरा व शीतलहर के बीच जब आमजन अपने घरों में दुबका हुआ है। तब शहर में चोर सक्रिय होने लगे हैं। हालत यह है कि देवी रोड में चोर ने दो दुकानों के बाहर लगे एसी की तार व अन्य सामान चोरी कर लिया। युवक दुकान के ताले को भी तोड रहा था। उसकी यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दुकानों का ताला तोड़ने पहुंचे चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। ताला तोड़ने में नाकाम चोर दो दुकानों के बाहर लगे एसी की तार समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान स्वामियों को जल्द ही चोर को पकड़ने का आश्वासन दिया है। ठंड के मौसम में जब आमजन घरों में दुबके रहते हैं, जिसका लाभ उठाकर चोर सक्रिय हो जाते हैं। मंगलवार रात एक चोर देवी रोड स्थित काला ब्यूटी पार्लर व प्ले जोन में पहुंचा, जहां चोर ने दोनों दुकानों का ताला तोड़ने का प्रयास किया। दुकानों का ताला तोड़ने में नाकाम चोर ने जब दरवाजे के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो वह दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमर की तार व अन्य सामान चोरी कर ले गया। मामले में ब्यूटी पार्लर संचालक पूजा रावत की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। उन्होंने बताया कि नकाबपोश चोर पहले ताले तोड़ने का प्रयास कर रहा था। सीसीटीवी कैमरे में चोर आसपास की अन्य दुकानों की भी रेकी करता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, क्षेत्रीय जन ने पुलिस से ठंड के मौसम में गश्त बढ़वाने की मांग की है।