थर्ड गढ़वाल राइफल्स व पौड़ी पैंथर्स ने जीता मैच

Spread the love

राजकीय स्टेडियम में शुरू हुआ एतिहासिक फुटबाल गढ़वाल कप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शशिधर भट्ट राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम में गढ़वाल कप का आगाज हो गया है। पहले दिन का मैच थर्ड गढ़वाल राइफल्स व पौड़ी पैंथर्स के नाम रहा। इस दौरान अतिथियों ने युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की सीख दी।
आयोजित गढ़वाल कप का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने स्व. शशिधर भट्ट के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया। इसके उपरांत विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना बेहतर भविष्य बनाना चाहिए। उन्होंने गढ़वाल कप के आयोजन पर भी खुशी जताई। कहा कि गढ़वाल कप 1956 से शुरू हुआ था, जो अभी भी अनवरत जारी है। कहा कि कोटद्वार क्षेत्र में निरंतर खेल गतिविधियों से खेल का स्तर बढ़ा है। खेलों में जीत हासिल करना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि खेलों में प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है। गढ़वाल कप आयोजन समिति के अध्यक्ष अरूण भट्ट ने सभी आगंतुको का आभार जताया। कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को खेल के ऊंचे फलक पर पहुंचाना है। इसके उपरांत प्रतियोगिता का पहला मैच स्पोर्टस क्लब कोटद्वार व थर्ड गढ़वाल राइफल्स के मध्य खेला गया। पहले हाफ तक दोनों टीमों में गोल के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दूसरे हाफ में गढ़वाल राइफल्स के राहुल ने शानदार गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलवाई। दूसरा मैच पौड़ी पैंथर्स व 15 वीं गढ़वाल राइफल्स के मध्य खेला गया। पौड़ी पैंथर्स ने 15वीं गढ़वाल राइफल्स को 3-2 से पराजित कर जीत दर्ज की। पौड़ी पैंथर्स की ओर से नीरज व मयंक ने गोल दागे। इस मौके पर मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. जेपी ध्यानी, चंद्रजीत सिंह पटवाल, चांद मौला बख्श, वीरेंद्र रावत, मनीष भट्ट, रफन चौधरी, हरीश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *