सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को किया सम्मानित
श्री वैश्य अग्रवाल सभा की ओर से आयोजित महोत्सव का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री वैश्य अग्रवाल सभा की ओर से आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन हो गया है। समापन समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करने के साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर चार समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।
समापन समारोह का आरंभ सभा के अध्यक्ष सुबोध गर्ग व मुख्य अतिथि प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ वैश्य बुजर्गों व मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सभा अध्यक्ष सुबोध गर्ग ने समस्त अग्र बंधुओ से मिलकर काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि कोटद्वार वैश्य अग्रवाल सभा समाज के निर्धन और कमजोर वर्ग के वे लोग जो धन के अभाव में उच्च शिक्षा नहीं ले पा रहे है, ऐसे लोगो के लिए एक कोष का निर्माण कर उनकी सहायता करेगा। मौके पर सिलकारा उत्तरकाशी में सुरंग में फसें श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने पर गबर सिंह, गो सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जसपाल सिंह रावत, सामाजिक सेवा में राम प्रकाश शर्मा और रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दलजीत सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में राजीव गोयल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, कैलाश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, उषा अग्रवाल, ज्योति मित्तल, सपना अग्रवाल, मनोज कंसल, सुमित सिंघल और संजय मित्तल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।