गौकशी में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
हरिद्वार। पथरी पुलिस ने अलावलपुर से तीन व्यक्तियों को गौकशी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मौके से 50 किलो प्रतिबंधित मांस और उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस की भनक लगते ही दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पथरी एसओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव अलावलपुर में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान पांच लोग गौकशी कर रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों को इसकी भनक लग गई और वह भागने लगे पुलिस ने पीछा कर तीन आरोपियों साबिर, अहसान, इस्लाम निवासी अलावलपुर को पकड़ लिया। दो आरोपी इंतजार व सद्दाम भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से पचास किलो प्रतिबंधित मांस व तीन टुरी, दो कुल्हाड़ी बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में एसआई विपिन कुमार, कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी, राजीव, नारायण सिंह, राकेश नेगी शामिल थे।