टनकपुर में 12़7 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार
चम्पावत। टनकपुर में पुलिस ने एक बार फिर स्मैक तस्करों के खिलाफ कार्यवाई की है। इस बार 12़7 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
अपरेशन क्रेकडाउन के तहत एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस की टीम चेकिंग पर थी। इस दौरान बिचई मनिहारगोठ तिराहे से रेलवे फाटक की ओर जा रहे तीन लोगों पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने तीनों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से चार-चार ग्राम स्मैक बरामद हुई। तीनों आरोपियों की पहचान सुरेंद्र सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह, राजविंद्र सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी नानकमत्ता और सद्दाम हुसैन पुत्र शानू निवासी गोठिया खटीमा के रूप में हुई है जिनके पास से 12़7 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एसएसआई सुरेंद्र खड़ायत, गोविंद सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह मनराल, कांस्टेबल मतलूब खान, नवल किशोर, भुवन पांडे, गुलाम जिलानी, शाकिर अली औा भरत सिंह रहे।