4 पेटी और 7 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने चार पेटी और 5 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त नागेन्द्र शर्मा उर्फ राजू को पेन्सिल फैक्ट्री रोड़ कोटद्वार के पास से 70 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब, अभियुक्त राजेश कुमार को सैनिक ढ़ावे के पास से 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब, अभियुक्त उत्तम सिंह को सैनिक ढ़ावे के पास से 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि नागेन्द्र शर्मा उर्फ राजू पत्र रामअवतार शर्मा निवासी मौहल्ला विश्नोई सराय, थाना नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, राजेश कुमार पुत्र केशू राम निवासी शंकरपुर फार्म, तहसील नगीना, जनपद बिजनौ, उत्तर प्रदेश हाल निवासी सैनिक ढ़ाबा कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल, उत्तम सिंह पुत्र उमेद सिंह निवासी झण्डीचौड़ पूर्वी, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज शर्मा, कांस्टेबल हर्षवर्धन, राकेश चौहान शामिल थे।
60 पव्वे शराब के साथ एक पकड़ा
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। थाना पौड़ी पुलिस ने 60 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जनपद के पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान के दौरान बिडोली तिराहा पाबो के पास से अभियुक्त रामेश्वर रौथाण पुत्र स्व. पदम सिंह निवासी ग्राम बिडोली, पट्टी बिदोलस्यू, पौड़ी गढ़वाल को 60 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना पौड़ी में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक पंवार, आरक्षी रविन्द्र भट्ट, प्रतीक शामिल थे।