तीन दिवसीय बाल विज्ञान कौथिग संपन्न
बागेश्वर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व़ लक्ष्मीदत्त कांडपाल राइंका लोहारचौरा में तीन दिवसीय बाल विज्ञान कौथिग संपन्न हो गया है। अंतिम दिन विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मडलों का निरीक्षण जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने किया। उन्होंने बाल वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए मडलों को खूब सराहा। तीन दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर खोजपरक मडल बनाए। निर्मित मडलों का जिला पंचायत सदस्य भावना दोसाद, समाजसेवी भैरव नाथ टम्टा, कुमाऊनी साहित्यकार रतन सिंह किरमोलिया, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील दोसाद, एसएमसी अध्यक्ष जगदीश नेगी, बीडीसी मेंबर आनन्द राम कोहली, धनराज दानू समेत अनेक अभिभावकों और शिक्षकों ने मडलों का अवलोकन किया। प्रधानाचार्य ड हरेंद्र रावल ने तीन दिवसीय बाल विज्ञान कौतिक की आख्या प्रस्तुत की और उद्देश्य पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस दौरान दिनेश सती, जीवन सिंह दोसाद, दीप पांडे आदि मौजूद थे।