आशाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
बागेश्वर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आशा कार्यकर्ताओं की छठे एवं सातवें माड्यूल के अंतर्गत घर पर नवजात शिशु की देखभाल पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मां व शिशु की घर पर देखभाल कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। प्रशिक्षण में मुख्य विषय आशा के कार्य, कौशल, गुण सहयोगी प्रर्यवेक्षण मातृ स्वास्थ्य के तहत गर्भावस्था का पता लगाना, शीघ्र पंजिकरण तथा महत्व गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरों की पहचान तथा उचित प्रबंध। प्रसव पश्चात देखभाल का महत्व एनीमिया का उपचार तथा प्रबंधन संस्थागत प्रसव के मां तथा शिशु को होने वाले लाभ, नवजात को गर्म रखना, छह माह तक केवल और केवल स्तनपान तथा छह माह के पश्चात अनुपूरक आहार की शुरुआत बचपन की आम बिमारियों की पहचान तथा उचित रेफरल कुपोषण का वर्गीकरण तथा प्रबंधन आदि पर जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में विकास खंड कपकोट की 30 आशाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षक के रूप में प्रतिभा जोशी ब्लक समन्वयक, धनी मर्तोलिया तथा जिला समन्वयक भुवन जोशी मौजूद रहे।