सप्ताह में तीन दिन लगेगी स्थाई लोक अदालत
देहरादून। जिले में स्थाई लोक फिर शुरू होने जा रही है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर हाईकोर्ट के निर्देश पर ऑनलाइन इसे शुरू किया जा रहा है। लोक अदालत के अध्यक्ष राजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जस्ट मीट पर एप पर ऑनलाइन माध्यम के जरिए अदालत में सुनवाई होगी। पुराने वादों में सुनवाई की तिथि जानने के लिए लोग कार्यालय से जानकारी ले सकते हैं। वहीं नया वाद दाखिल करने के लिए उसके दस्तावेज न्यायालय को ईमेल के जरिए भेज सकते हैं। इसके लिए ईमेल आईडी जारी की गई है। न्यायालय में ऑनलाइन सुनवाई सुबह 11 बजे से सप्ताह में मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को होगी। इसके लिए लोगों को जस्ट मीट एप के जरिए जुड़ना होगा। जिन लोगों की सुनवाई होगी उन्हें जुड़ने के लिए पासवार्ड दिया जाएगा।