रूद्रप्रयाग से तीन छात्राएं खेलेंगी राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के प्राथमिक शिक्षा से राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में कुमारी निधि उच्छाडुंगी से, कुमारी अंजली तिलवाड़ा से एवं कुमारी मनीषा अगस्त्यमुनि से आन्ध्र प्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जबकि कुमारी आईशा व इशान्त कक्षा 7 देवर ऊखीमठ से झारखण्ड राँची में आयोजित होने वाली खो-खो प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जनपद रुद्रप्रयाग के क्रीड़ा समन्वयक मनवर रावत व जिला क्रीड़ा सह समन्वयक हनीफ सिद्धिकी ने बताया है कि चयनित छात्र छात्राएं राष्ट्रीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गए हैं। उक्त छात्र छात्राओं के राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर जनपद के प्राथमिक शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है,वहीं चयनित छात्र-छात्राओं के माता-पिता व क्षेत्रवासियों ने भी खुशी व्यक्त करते हुए इसे अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणादायक बताया है। वहीं लम्बी कूद व ऊंची कूद में मैखण्डा विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र दिव्यांशू ने राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है, जबकि सुमाड़ी के अभिनव तरवाड़ा ने राष्ट्रीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में जनपद के प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का चयन होने पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने खुशी व्यक्त करते हुए हर सम्भव मदद करने का आश्वासन देते हुए कहा कि बच्चों के लिए खेल विधा विकसित करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। (एजेंसी)