टिहरी : ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर रेलवे निर्माण कंपनी का डंपर ब्रेक फेल होने से तीन धारा में एक होटल के भीतर घुसकर पलट गया। पत्थरों से भरे डंपर के होटल में घुसने से होटल के दो कर्मचारियों सहित चालक घायल हो गए। पुलिस टीम ने सभी घायलों को सीएचसी बागी में उपचार को भर्ती कराया। चौकी प्रभारी बछेली खाल दीपक लिंगवाल ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे ऋषिकेश से भारी पत्थर भरकर देवप्रयाग में रेलवे साइट पर जा रहा डंफर बेकाबू होकर एक होटल की ओर पलट गया। इससे यहां मौजूद सुरेश कोटियाल पुत्र चिरंजी लाल ग्राम कोटी व हनुमंत सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम दनाडा घायल हो गए। जबकि वाहन चालक रवि पुत्र सुरेश कल्लुवाला निवासी जिला बिजनौर भी घायल हो गया। सभी घायलों को पुलिस ने सीएचसी बागी, देवप्रयाग उपचार के लिए पहुंचाया गया। सभी को सीएससी बागी से श्रीनगर रेफर किया गया है। पुलिस टीम ने राजमार्ग को यातायत के लिए खोल दिया है। (एजेंसी)