राप्रावि कोटड़ी के तीन छात्र नवोदय विद्यालय के लिए चयनित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड रिखणीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी में अध्ययनरत तीन छात्रों का जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए चयन हुआ है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय व क्षेत्र में हर्ष की लहर है। गौरतलब है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी से अब तक विगत दस वर्षों में 38 छात्र-छात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा तथा राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में हो चुका है।
जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक विष्णु पाल सिंह नेगी ने बताया कि इस वर्ष मानवी गुसाईं पुत्री लक्ष्मण सिंह व दीपा गुसाईं, अखिल रावत पुत्र सुनील व बिनीता रावत तथा अंश रावत पुत्र देवेन्द्र सिंह व मन्जू रावत का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। बताया कि पिछले दस वर्षों में विद्यालय ने अनगिनत उपलब्धियां हासिल की हैं। सहायक अध्यापक डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने कहा कि पाल्यों को विविध प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने और अतिरिक्त शिक्षण के लिए अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग मिलता रहता है परिणामस्वरूप विद्यालय के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल प्रदर्शन कर रहे हैं।