सविमं इंटर कालेज उनियाल सारी के तीन छात्र मेरिट में
नई टिहरी। चंबा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उनियाल सारी से उत्तराखंड बोर्ड में तीन बच्चों में मेरिट लिस्ट में स्थान पाया है। जिसे लेकर विद्यालय प्रबंधन सहित अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है। मेरिट में आये छात्रों को मिठाई खिलाकर विद्यालय में खुशी मनाई गई। प्रधानाचार्य इंद्रपाल परमार ने इसे स्टाफ की मेहनत का परिणाम बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रपाल परमार ने बताया कि 10वीं में छात्रा आर्ची पुंडीर ने उत्तराखंड बोर्ड में चौथी रैंक हासिल की है। आर्ची के पिता सुरजीत सिंह पुंडीर इसी विद्यालय में अध्यापक हैं। माता पूनम गृहिणी हैं। आर्ची ने बताया कि नियमित पढ़ाई व रोज दो से तीन घंटे के पठन-पाठन से वह 98़4 प्रतिशत अंक हासिल कर पाई और वह एक प्रोफेसर बनना चाहती है। पिता सुरजीत का कहना है कि वह अपनी बेटी को बेहतर शिक्षा देने के लिए तत्पर हैं। अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने का वह हरसंभव प्रयास करेंगे। विद्यालय की दीया कोहली ने भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। दीया ने कड़ी मेहनत से 96 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। दीया का कहना है कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है। दीया के पिता देवेंद्र सिंह चंबा में मोटर मैकेनिक का काम करते हैं। जबकि माता उषा एक गृहिणी हैं। दीया के पिता देवेंद्र सिंह भी अपनी बेटी को एक अधिकारी के पद पर देखना चाहते हैं। विद्यालय से ही अक्षित राणा ने यूके बोर्ड में 10वीं में 94़4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 23वीं रैंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। अक्षित एनडीए कर सेना में अधिकारी बनना चाहत हैं। इनके पिता ठाकुर सिंह भी बेटे को सेना का अफसर बनाना चाहते हैं। माता सीता गृहिणी हैं।