हरिद्वार। । चाकू लेकर घूम रहे तीन संदिग्धों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। सिडकुल थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान वीआईपी कालोनी सुमननगर के पास से विकास उर्फ काला निवासी ग्राम आन्नेकी थाना सिडकुल को चाकू के साथ पकड़ा गया है। श्यामपुर थाना क्षेत्र में पीलीपड़ाव जाने वाले रास्ते पर घूम रहे संदिग्ध की तलाशी लेने पर चाकू बरामद हुआ। आरोपी शोभाराम निवासी ग्राम अंदर पीलीपड़ाव को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर ज्वालापुर क्षेत्र में हरिलोक तिराहे के पास बैटरी रिक्शा स्टैंड के पास खड़े आरोपी साजिद निवासी छोटी इक्कड़ थाना पथरी हाल पता ग्राम सराय को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी एसके सिंह ने इसकी पुष्टि की है।