टीका प्रसाद मैखुरी ने लोगों से मांगा समर्थन
चमोली। भाजपा से बगावत पर निदर्लीय चुनाव लड़ रहे टीका प्रसाद मैखुरी ने बुधवार को निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम में सैकड़ों समर्थकों की उपस्थिति का अहसास कराया। इस मौके पर ब्लक प्रधान संघ अध्यक्ष पान सिंह नेगी ने कहा कि दर्जनों प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि टीका प्रसाद मैखुरी को अपना नेता मान चुके हैं तथा उन्हें कर्णप्रयाग विस सीट से भारी मतों से विजयी बनाया जायेगा। वहीं प्रत्याशी टीका प्रसाद मैखुरी ने कहा कि बार-बार भाजपा द्वारा उन्हें छले जाने के कारण उन्होंने अपने समर्थकों की सलाह पर इस बार निदर्लीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है व जनता का अपार स्नेह एवं प्यार उन्हें मिल रहा है। इस मौके पर प्रधान, गोर्वधन प्रसाद बलवीर मेहरा, चंदन रावत, लेखराज, मंजू पटवाल, सुरेन्द्र रावत, दिनेश नेगी, मानसी देवी, दीपा नेगी,विक्रम सिंह व पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में मात्र शक्ति मौजूद रही। वहीं रामलीला मैदान गैरसैंण में निर्दलीय प्रत्याशी बलवंत नेगी ने भी अपने समर्थकों के साथ जनसभा करते हुये कहा कि क्षेत्र का विकास सिर्फ वह ही कर सकते हैं, वही भाजपा के अनिल नौटियाल, आप दयाल सिंह, एवं निदर्लीय मदन भंडारी का प्रचार ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से चलता रहा।