छात्रों को बताए तंबाकू के दुष्परिणाम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इका उमरावनगर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। इस दौरान “राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के पर दो दिवसीय ‘संकुल स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग’ के द्धितीय दिवस पर विषय शिक्षकों के द्धारा अपने अपने विषय का अध्यापन कार्य पीपीटी के माध्यम से कराया गया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य चंदन नकोटी ने छात्र-छात्राओं को तंबाकू से होने वाली हानियों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों व शिक्षकों को तंबाकू निषेध की भी शपथ दिलवाई। समापन सत्र पर संकुल प्रमुख पौड़ी लोकेंद्र अंथवाल ने छात्रों को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक कुंज बिहारी भट्ट, लोकेंद्र अंथवाल, चंदन नकोटी आदि मौजूद रहे।