जंगली जानवरों से बचाव को घर व स्कूल के आसपास नहीं उगने दें झाड़ी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मानव-वन्य जीव संघर्ष से रोकथाम की जानकारी दी गइ्र। कहा कि हमें अपने घर व विद्यालय के आसपास समय-समय पर झाड़ियों का कटान करना चाहिए।
आयोजित कार्यशाला में प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को जंगली जानवरों व उनकी प्रजातियों के बारे में बताया। कहा कि गुलदार व मानव संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए गढ़वाल वन प्रभाग की ओर से गुलदार कु दगड्या कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत विद्यार्थियों को गुलदार के हमलों से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। कहा कि मनुष्य जंगली जानवरों के व्यवहार और स्वभाव को नहीं बदल सकता। लेकिन, अपनी दिनचर्या व कार्यशैली में बदलाव लाकर मानव-वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं को कम कर सकता है। बताया कि शिक्षण संस्थाओं को लेपर्ड फ्रेंडली स्कूल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को अकेले नहीं, बल्कि समूह में स्कूल आना-जाना चाहिए। अपने घरो, गांवों और स्कूलों के आसपास रास्तों में बड़ी झाड़ी न होने दें। रात में घरों के बाहर अकेला नहीं न आए। पालतू जानवरों को घर के बाहर खुला न छोड़े। इससे बाघ व गुलदार उनको अपना शिकार बनाने के लिए गांवों और बस्ती के नजदीक आ जाते हैं। छोटे बच्चों को खेलने के लिए अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।