सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए उक्रांद ने किया सुंदरकांड
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड क्रंति दल की ओर से रविवार को कण्वाश्रम स्थित शिवालय में प्रदेश सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए देव पूजन और सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस दौरान उक्रांद ने जनता के हितों को लेकर संघर्ष करने का भी संकल्प लिया। कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह करने का कार्य किया है। पार्टी नेता डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि पूजन और पाठ के माध्यम से उत्तराखंड के विकास में लापरवाही बरतने वाली प्रदेश सरकार को भगवान से सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे केवल उन्हीं घोषणाओं को करें जिनकी वित्तीय स्वीकृति भी साथ-साथ मिल गई हो और वित्त संबंधित विभाग के खाते में भेज दिया गया हो। कहा कि प्रदेश सरकार कई मोर्चों पर विफल रही है। इसलिए सरकार को जगाने के लिए दल ने पाठ-पूजा का कार्यक्रम रखा है। मौके पर जगदीपक सिंह रावत ,सत्य प्रकाश भारद्वाज, पितृ शरण जोशी,हरीश द्विवेदी, पुष्कर सिंह रावत, सर्वेंद्र काला,भारत मोहन काला, सतपाल नेगी, राजेंद्र प्रसाद पंत, सत्यपाल सिंह नेगी, इंदु नौटियाल और आशीष कुकरेती सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।