तीन लाख से बना शौचालय सात साल में क्षतिग्रस्त
बागेश्वर। भराड़ी बाजार के प्रवेश द्वार पर तीन लाख रुपये की लागत से बना शौचालय सात साल में भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बदहाल शौचालय में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर जा रहे हैं, लेकिन अब नगर पंचायत ने यहां नोटिस चस्पा कर दिया है। जिसमें स्पष्ट लिखा है कि कोई भी व्यक्ति बदहाल शौचालय का उपयोग न करें। मालूम हो कि भराड़ी बाजार में करीब 235 दुकानें हैं। यहां रोजाना पांच से छह हजार लोगों की आवाजाही रहती है। लोगों को शौचालय की परेशानी न हो इसके एक शौचालय प्रवेश द्वार पर तथा दूसरा सौंग तिराहे पर बनाया गया। 2016 में प्रवेश द्वार पर तीन लाख रुपये से बना शौचालय सात साल में ही क्षतिग्रस्त हो गया है। इसकी गुणवत्ता पर शुरू से ही सवाल उठते रहे, लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बदहाल शौचालय में ही लोग अपनी जान जोखिम में डालकर जा रहे थे। बुधवार को नगर पंचायत ने शौचालय के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। साथ ही 200 मीटर मी दूरी पर बने दूसरे शौचालय में जाने का सुझाव भी दिया है। इधर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि दूसरे शौचालय की दूरी आधा किमी है। लोग बैंक, पोस्ट अफिस समेत अन्य कार्यों के लिए गांव से यहां आते हैं। शौचालय के अभाव में उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। जल्द दूसरा शौचालय बनाने की मांग की है। मांग करने वालों में प्रकाश जोशी, बसंत बिष्ट, केवल जोशी, आदि शामिल हैं। नगर पंचायत के ईओ नवीन कुमार ने बताया कि बदहाल शौचालय को तोड़कर जल्द नया शौचालय बनाया जाएगा तब तक लोगों ने सौंग तिराहे पर बने शौचालय का उपयोग करने की अपील की गई है।