प्रतिभागियों को पहाड़ी उत्पादों व कच्चे माल के बारे में बताया
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत आईक्यूएसी और कैरियर काउंसिलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस पर डॉ. तेजस भोंसले, असिस्टेंट प्रो. कृषि अभियांत्रिकी, हार्टीकल्चर विश्वविद्यालय भरसार ने प्रतिभागियों को अपने स्थानीय परिवेश व घरेलू उत्पादों से उद्यम के विषय में जानकारी दी। उन्होंने अपने व्याख्यान में उत्तराखण्ड के जीआई उत्पादों, स्थानीय उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटिंग, पहाड़ी उत्पादों व कच्चे माल के विषय में भी बताया। दूसरे सत्र में सुधीर परमार, उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद ने प्रतिभागियों को उत्पादन योजना के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने उत्पादन के आधार व आवश्यकता, वित्तीय प्रबन्धन, उत्पादन तकनीक व उपकरण, कच्चामाल, उत्पादन लागत व उत्पाद का बाजार मूल्य के विषय में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।