स्वयं सेवियों को बताया एनएसएस का महत्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। इस दौरान शिक्षकों ने स्वयं सेवियों को एनएसएस शिविर के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं में स्नेह, समर्पण सहिष्णुता, सहयोग तथा सेवा जैसे भाव पैदा किए जाते हैं जिससे उनके भावी जीवन का निर्माण होता है। मुख्य अतिथि शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का दर्शन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवन सिद्धांतों और युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवियों को अपनी शिक्षा प्राप्त करने की प्रक्रिया के साथ-साथ समाजसेवा के कार्य में भी बढ़-चढ़कर योगदान करना चाहिए। वहीं राजकीय इंटर कालेज कुंभीचौड़ की रासेयो इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का भी समापन हो गया है। स्वयं सेवियों ने शिविर के दौरान स्वच्छ भारत अभियान, नशा मुक्त उत्तराखंड पर जनजागरूकता रैली निकालने के साथ ही सामाजिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया।