स्वयं सेवियों को बताया एनएसएस का महत्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर आरंभ हो गया है। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया।
शिविर का शुभारंभ विवि के प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा व स्वामी जयंत सरस्वती द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतिकुलपति ने कहा कि एनएसएस का शिक्षा में बड़ा महत्व है। यह सेवाभाव का बोध कराकर समाज में व्याप्त कुरीति व अन्धविश्वास को दूर कर समाज सेवा की भावना जगाता है। मौके पर स्वयं सेवकों द्वारा एनएसएस गीत, राष्ट्रगान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी रितु व सभी एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।