छात्रों को बताया बसंत पंचमी का महत्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बसंत पंचमी पर रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताया।
शनिवार को बसंत पंचमी पर विद्यालय परिसर में सस्वती पूजन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक द्वारिका प्रसाद अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी राजबाला अग्रवाल ने छात्रों को जीवन में आगे के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल ने छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी का महत्व व बालक हकीकत राय के बलिदान के बारे में बताया। इस मौके पर अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया, राजन कुमार, शिवराम, भूपेंद्र, मोहन सिंह, गौरव बुडाकोटी, हरीश चंद्र नौटियाल, संगीता, प्रीति, पूजा, सरोज नेगी उपस्थित रहे।