कल दिव्यांगजन व 85 प्लस के वरिष्ठजन करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
कल प्रात: 7 बजे होम वोटिंग के लिए पार्टियां होंगी रवाना
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : विधानसभा उप चुनाव में सभी की मतदान सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने 85 प्लस के वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों को होम वोटिंग की सुविधा दी है। बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में 27 दिव्यांगजनों व 114 85 प्लस के वरिष्ठ जनों ने होम वोटिंग के आवेदन किया है।
शुक्रवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में होम वोटिंग के लिए बनायी गयी 25 टीमों के लिए रिजर्व सहित 30 मतदान अधिकारियों, 30 सेक्टर मजिस्ट्रेटों व 30 माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों ने होम वोटिंग कराने हेतु तैनात सभी टीमों को उनके कार्य एवं दायित्वों से अवगत कराया और होम वोटिंग कराने की प्रक्रिया व विविध प्रपत्रों के संधारण करने एवं पैकेटिंग के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी। साथ ही मतदान की गोपनीयता विशेष ध्यान रखने को कहा। इस दौरान, सहायक नोडल ट्रैनिंग आनन्द सिंह, अभिनव नौटियाल, एपी डिमरी, मनोज तिवारी, जयदीप झिंक्वाण, दिगपाल रावत, खीम सिंह कंडारी, के.सी पंत मौजूद रहे।