फ्लैश फोटोग्राफी का लिया प्रशिक्षण
बागेश्वर। दसवीं लैंडस्केप एवं एस्ट्रो फोटोग्राफी वर्कशप के तीसरे दिन भी जारी रही। प्रतिभागियों ने रिसोर्ट के सेट ग्रामीण इलाकों का भ्रमण किया एवं पहाड़ की खूबसूरती एवं सभ्यता को अपने कमरे में कैद किया। उमेश गोगना एवं चेतन कपूर के सानिध्य में सभी 25 प्रतिभागियों ने कुमाऊनी वेशभूषा में मडल के साथ फ्लैश फोटोग्राफी का प्रशिक्षण लिया, जिसमें सभी को बताया गया की कि लाइट कंडीशन में किस तरह के पोट्रेट फोटोग्राफी की जा सकती है। इससे संबंधित टेक्निकल ज्ञान भी सबके साथ साझा किया। गोगना ने फ्लैश फोटोग्राफी हाई सिंक्रनाइजेशन जो की आधुनिक तकनीकी के साथ की जाती है का ज्ञान सभी के साथ साझा किया। समापन पर सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सभी ने संकल्प लिया कि वह सब हमारे इस हिमालय एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे। इस वर्कशाप का समापन गाने-बजाने के साथ हुआ। संस्था के अध्यक्ष थ्रीश कपूर ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सबका धन्यवाद दिया। मौके पर अनिल रीशाल सिंह, गुरदास दुआ आदि मौजूद रहे।