वीकेंड पर न फंसें पर्यटक, रूट डायवर्जन प्लान जारी
हल्द्वानी। वीकेंड पर शनिवार और रविवार को नैनीताल, भीमताल, भवाली और मुक्तेश्वर जाने वाले मार्गों पर पर्यटकों की भीड़ और वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस ने शुक्रवार को रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि पर्यटक वाहनों की ज्यादा आमद और नैनीताल में पार्किंग फुल होने की स्थिति में हल्द्वानी से शटल सेवा चलाने का निर्णय लिया है।एसपी ट्रैफिक हरबंश सिंह ने बताया कि जिले के सभी पुलिसकर्मियों को संबंधित क्षेत्रों में पर्यटकों की मदद और शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। जाम के हालात न बनने देने लिए शहर क्षेत्र के मार्गों पर शनिवार और रविवार को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ने की स्थिति में बरेली, रामपुर और कालाढूंगी मार्ग से हल्द्वानी पहुंचने वाले पर्यटक वाहनों को हल्द्वानी के गौलापार स्थित स्टेडियम में पार्क कराया जाएगा। यहां से शटल सेवा से पर्यटकों को आगे भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि वीकेंड पर यातायात नियंत्रण के लिए अलग-अलग स्थानों पर 150 से भी ज्यादा सिविल व ट्रैफिक पुलिस के जवान और सीपीयू कर्मियों की तैनाती की गई है।
ये रहेगा रूट प्लान
1-बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास होते हुए नरीमन तिराहा, काठगोदाम से होकर पहाड़ की दिशा में भेजे जाएंगे।
2-रामपुर रोड से नैनीताल जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहे से आरटीओ रोड पर डायवर्ट कर कालाढूंगी बाईपास होते हुए निकाले जाएंगे। वहीं भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी बाईपास तिराहे से गौला बाईपास के रास्ते नरीमन तिराहा, काठगोदाम को भेजे जाएंगे।
3-कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊंचा पुल, लालडांठ तिराहे से डायवर्ट कर हाइडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नरीमन तिराहा, काठगोदाम को भेजे जाएंगे।