देवी रोड में पुलिया के नीचे पनियाली गदेरे में जल रहा कूड़ा
चारों ओर फैले जहरीले धुंए से लोगों का सांस लेना भी हुआ मुश्किल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यह सरकारी सिस्टम की अनदेखी व आमजन की लापरवाही है कि देवी रोड में पुलिया के नीचे पनियाली गदेरा कूड़ा डंपिंग जोन बन गया है। हर रोज सैकड़ों टन कूड़ा गदेरे में डाला जा रहा है। नतीजा गर्मी बढ़ने के साथ ही कूड़े का ढेर जलने लगा है। चारों ओर फैले जहरीले धुएं के कारण आमजन का सांस लेना भी दूभर हो गया है। सबसे अधिक परेशानी आसपास के व्यापारियों व परिवारों को हो रही है। लोगोुं को संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।
मालूम हो कि घाड़ क्षेत्र के जंगलों से होते हुए कोटद्वार शहर के बीच से गुजर रहे पनियाली गदेरे को कूड़ा डंपिंग जोन बनाया जा रहा है। नजीबाबाद चौराहे से करीब पांच सौ मीटर दूर देवी रोड पर पड़ने वाली पुलिया से गदेरे में हर रोज सैकड़ों टन गंदगी डाली जा रही है। आसपास के व्यापारी व अन्य लोग गंदगी गदेरे में डालते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही पुलिया के नीचे जमा गंदगी के ढेरों ने आग पकड़नी शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह आसपास के क्षेत्र में जहरीले धुएं का गुब्बार छाया रहा। ऐसे में देवी रोड से गुजरने वाले राहगिरों के साथ ही आसपास के व्यापारियों व परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। देवी रोड निवासी सत्य सिंह, मुन्नी देवी ने बताया कि पुलिया के नीचे गदेरा पूरी तरह कूड़े से जाम हो चुका है। गदेरे में गंदगी डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कई बार नगर निगम व प्रशासन से शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन, अब तक हालात जस के तस बने हुए हैं। धुएं व दुर्गंध के कारण आमजन को संक्रामक बीमारियों का खतरा सताने लगा है।