ट्रक पलटा, चार लोग घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर शिवमूर्ति के समीप इमारती लकड़ी से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया। जिसमें चालक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलो को सीएचसी बागी में भर्ती कराया गया है। शनिवार तड़के ऋषिकेश से देवप्रयाग आ रहा ट्रक शिव मूर्ति के समीप असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत यह रही कि ट्रक यहाँ खाई में गिरने से बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में सवार चार लोगों की किसी तरह से निकाल कर अस्पताल तक पहुंचाया। दुर्घटना में जरीश खान (47 वर्ष) पुत्र बुंदु निवासी देवप्रयाग सहित जिला हरिद्वार रामपुर, रुड़की निवासी नसीम 24 वर्ष पुत्र जावेद, बहादराबाद निवासी रामेश्वर 42 वर्ष पुत्र हरकुल, रामपुर डंडी रुड़की निवासी आजाद 22 वर्ष पुत्र इस्लाम घायल हो गए। प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल के अनुसार इमारती लकड़ी से भरा ट्रक देवप्रयाग से छह किमी. पहले बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। जिससे यातायत भी कुछ समय के लिए बाधित हो गया। जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।