ट्रैकिग रूट विकसित करने के उद्देश्य से 16 सदस्यीय दल केदारनाथ के लिए रवाना
रुद्रप्रयाग। केदारघाटी में ट्रैकिग रूट विकसित करने के उद्देश्य से 16 सदस्यीय दल चौमासी से केदारनाथ के लिए रवाना हो गया। यह टीम इस क्षेत्र में ट्रैकिग रूट को व्यवसायिक रूप में विकसित करने के उद्देश्य से गुप्तकाशी में पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार और क्षेत्रीय विधायक मनोज रावत की मौजूदगी में 16 सदस्यीय ट्रैकिग दल चौमासी से केदारनाथ के लिए रवाना हुआ। इस ट्रैकिग दल में उत्तराखंड पुलिस के 4 जवान, उत्तराखंड वन विभाग के 2 कर्मचारी व स्थानीय लोग शामिल हैं। इस अवसर पर गुप्तकाशी बाजार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने बताया कि ये दल इस ट्रैक को व्यावसायिक रूप से विकसित करने की संभावनाओं को खोजेगा, ताकि कालीमठ घाटी के दूरस्थ स्थानों से ट्रैकिग के रूप में रोजगार की संभावनाएं तलाशी जा सकें। रास्तों और अन्य सुधारों की कमी के साथ इस ट्रैक की खूबियों की एक रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। कार्यक्रम में सम्मिलित पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल अभिनव कुर्मा ने कहा कि संयुक्त अभियान दल आने वाले समय की संभावित आपदा में बचाव के लिए उपयोगी साबित होगा। 16 सदस्यीय दल का नेतृत्व सीमांत गांव चौमासी के प्रधान मुलायम सिंह तिन्दूरी कर रहे हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, रुद्रप्रयाग के बीरेंद्र असवाल, शैलेन्द्र कोटवाल, अजयबीर सिंह भंडारी, रबिन्द्र रावत, सुभाष रावत, प्रेम सिंह नेगी, सोमेश्वरी भट्ट, दौलत पंवार, उदय सिंह चौहान, कर्मबीर कुंवर, मनीष बगवाड़ी, हिमांशु सेमवाल आदि सम्मलित थे।