ट्रैक्टर ट्राली और टैंपू की भिड़ंत में, टैंपू चालक सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल
रुडकी। धनौरी में ट्रैक्टर ट्राली की टैंपू से आमने-सामने की भिंड़त हो गई। हादसे में टैंपू चालक सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को धनौरी पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला निवासी शाहिद पुत्र वहीद अपने टैंपू से धनौरी की ओर आ रहा था। टैंपू में एक महिला भी सवार थी जैसे ही यह तेलीवाला प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा तभी दूसरी ओर से आ रही टैक्टर ट्राली से टैंपू की भिड़ंत हो गई। हादसे में टैंपू चालक सहित उसमें सवार महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची धनौरी पुलिस ने घायलों को धनौरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। धनौरी चौकी प्रभारी यशवन्त सिंह खत्री का कहना कि टैंपू और ट्रैक्टर की आमने-सामने की भिड़त में टैंपू चालक और एक महिला घायल हुए हैं। जिनको धनौरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है।