व्यापार मंडल ने की फेरी वालों पर अंकुश लगाने की मांग
ऊखीमठ। नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव भट्ट ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर गांवों में फेरी लगाने वालों पर अंकुश लगाने की मांग की। शनिवार को उपजिलाधिकारी ऊखीमठ के माध्यम से भेजे ज्ञापन में अध्यक्ष राजीव भट्ट ने कहा कि विगत कुछ दिन पूर्व निकटवर्ती गांव में 16 बकरियों की चोरी का मामला सामने आया था जिसमें बिजनौर निवासी फैज उर्फ फैजी को को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें से चार अभियुक्त अभी फरार चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार से फेरी, कबाड़ी का काम करने वाले बाहरी युवक गांव गांवों में घूम रहे हैं। जिससे लगातार आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। कहा कि पहाड़ों के शांत माहौल में अब इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं जिससे ग्रामीण असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से क्षेत्रों में रह रहे बाहरी लोगों का सत्यापन करने की मांग की। अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि फेरी लगाकर गांवों में घूमने वाले ग्रामीणों को प्रलोभन देकर व्यापार में ठग रहे हैं। इनमें से कई लोग आपराधिक प्रवृत्ति के भी हो सकते हैं। इस लिए ग्रामीणों में भी भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कबाड़ी व फेरी का कार्य करने वालों पर अंकुश लगाने की मांग की एवं मुख्य बाजार व चौराहों पर सीसीटीवी लगाने की मांग की। ज्ञापन में जिला व्यापार मंडल सदस्य महेश बर्त्वाल,उपाध्यक्ष अंजनेश पंवार,अनिल कुँवर,महामंत्री रविन्द्र पुष्पवान,जयप्रकाश पंवार,मनोज नेगी,सौरभ आदि के हस्ताक्षर हैं।