उत्तराखंड

व्यापार मंडल का चुनाव 11 को

Spread the love

उत्तरकाशी : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर उत्तरकाशी का चुनाव रविवार 11 फरवरी को संपन्न होगा। जिसके लिए मतपत्र सहित अन्य सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है। जिलाध्यक्ष सुभाष बडोनी और उपाध्यक्ष अजय प्रकाश बडोला ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के चुनाव के लिए अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरे थे। जिनमें अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर एक-एक व्यक्ति ने अपना नामांकन वापस लिया है। जबकि महामंत्री पद पर वर्तमान समय में दो प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसके चयन के लिए रविवार को मतदान प्रक्रिया संपंन कराई जायेगी। बताया कि रविवार को कालीकमली धर्मशाला में सुबह आठ से दो बजे तक मतदान प्रक्रिया संपंन होगी। इसके बाद तीन बजे से मतगणना कर सांय को परिणाम घोषित किए जायेंगे। उन्होंने मतदान करने के लिए पंजीकृत सभी व्यापारियों को पंजीकरण रसीद सहित फोटो युक्त पहचान पत्र या आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाने के निर्देश दिए हैं। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *