व्यापारियों ने पार्किंग पर जताई आपत्ति, पूर्व की व्यवस्था बहाल करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहर में मालवीय उद्यान से झंडाचौक तक बनाई गई पार्किंग का व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि मनमाने तरीके से पार्किंग बनाने से शहर में यातायात और जाम की समस्या और ज्यादा विकराल हो गई है। उन्होंने कहा कि सड़क में पार्किंग बनाने से पहले व्यापार संघ से राय तक नहीं ली गई है। व्यापारियों ने पूर्व की व्यवस्था बहाल करने और बाजार में माल लोडिंग व अनलोडिंग के लिए व्यवहारिक समय सीमा तय करने की मांग की है।
नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के पदाधिकारियों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ज्ञापन सौंपा। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से मालवीय उद्यान से झंडाचौक तक सड़क के बीच में पार्किंग बनाई गई है। जिससे इस मार्ग पर व्यापारियों और आम जनता के लिए परेशानी और बढ़ गई है। टै्रफिक के चलते किसी भी प्रतिष्ठान में जाने के लिए बीच सड़क में वाहन खड़ा कर सड़क पार करनी पड़ती है। कई बार बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे ट्रैफिक की चपेट में आने से बचे है। क्योंकि ट्रैफिक मजबूरन नाली तक चल रहा है। ऐसे में कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर स्थित दुकानदारों के लिए माल लोड-अनलोड करने व व्यवसाय करने में परेशानी काफी बढ़ गई है। क्योंकि ग्राहकों को सामान चढ़ाने के लिए जगह ही नहीं है। नो टोलरेंस नीति के तहत अनावश्यक चालान काटे जा रहे है। व्यापार प्रभावित होने का सीधा असर राजस्व पर भी पड़ता है। महेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पूर्व की भांति सड़क के दोनों ओर बनी टै्रफिक लाइन के अंदर वाहन खड़ा करने की व्यवस्था बहाल की जानी चाहिए। हाईवे पर ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए वैसे भी ट्रैफिक मानकों के अनुरूप नहीं है। टै्रफिक लाइन के बाहर खड़े वाहनों पर पुलिस प्रशासन उचित कार्यवाही कर सकता है। उन्होंने बाजार में माल लोडिंग व अनलोडिंग के लिए व्यवहारिक समय सीमा तय करने की मांग की। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने प्रतिनिधि मंडल को सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के अध्यक्ष महेंद्र सिंह बिष्ट, महामंत्री राजेंद्र भाटिया, कोषाध्यक्ष संजय मित्तल, प्रवक्ता विनय भाटिया, संजय बंसल, सुधीर बहुगुणा, सुमित अग्रवाल, कमल गुप्ता, पवन अग्रवाल, अंकुर भंडारी आदि मौजूद थे।