उत्तराखंड

पार्क निर्माण की मांग को लेकर व्यापारियों ने एचआरडीए सचिव को सौंपा ज्ञापन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता व महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनधिमण्डल के साथ एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान से मुलाकात कर उतरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार व कनखल में खाली स्थानों पर अत्याधुनिक पार्कों के निर्माण के साथ पूर्व में बने पार्कों के जीणोद्धार एवं मुख्य स्थानों पर हेरिटेज पोल लगवाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में साथ ही उत्तरी हरिद्वार एवं मध्य हरिद्वार में आस्थ पथ पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैमरे लगवान की मांग भी की गयी है। इस दौरान सुनील सेठी ने कहा कि खाली पड़े स्थानों पर अत्याधुनिक पार्को का निर्माण कराया जाना चाहिए। जिससे शहर में हरियाली बढ़ेगी तथा बुजर्गो व बच्चों को टहलने एवं खेलने की सुविधा मिलेगी। सेठी ने कहा कि कई जगह पार्को पर कब्जे कर लिए गए हैं तथा अनियमितताओं की वजह से उनका उपयोग नहीं हो पा रहा है। पार्कों में समुचित पथ प्रकाश व्यवस्था भी की जानी चाहिए। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं मह्यमन्त्री नाथीराम सैनी ने कहा कि शहर में अपर रोड़, खड़खड़ी, भूपतवाला में हेरिटेज पोल नही लगाए गए। उपरोक्त स्थानों से सामान्य पोल हटाकर हेरिटेज पोल लगावाये जाने चाहिए। पार्कों की जरूरत हरिद्वार की जनता को है, जिसका उपयोग हो सके। जिसमे समय समय पर समुचित रखरखाव के साथ उनकी देखभाल हो सके। हरिद्वार में लगातार बढ़ते निर्माणों के कारण अब खाली जमीनें भरती जा रही हैं। समयानुसार सरकारी उपयोगी जमीनों का लाभ जनता को मिलना चाहिए। सचिव ने जल्द से जल्द निरीक्षण कर पूर्व निर्माणधीन पार्कों का सौन्दर्यकरण एवं नए पार्कों के निर्माण का आश्वाशन प्रतिनिधिमंडल को दिया। ज्ञापन सोपने वालो में मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, कोषाध्यक्ष मुकेश कुच्छल, राजेश भाटिया शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!