व्यापारियों ने उठाई कॉमर्शियल टैक्स में छूट की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार के छोटे व्यापारियों ने प्रदेश सरकार से उन्हें कॉमर्शियल टैक्स में छूट देने की मांग की है। कहा कि अभी तक व्यापारी कोरोना काल के घाटे से उबर नहीं पाए हैं।
गोविंद नगर में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने कहा कि कोरोना काल में सभी व्यापारियों को सबसे अधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर शहर में माल और सुपर बाजारों के खुलने से भी छोटे व्यापारियों को घाटे का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण हटाओ अभियान में भी छोटे व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को ध्वस्त किया गया था। वर्तमान में छोटा व्यापारी किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। कहा कि वे प्रदेश सरकार से आर्थिक मदद नहीं मांग रहे हैं, वे केवल कॉमर्शियल टैक्स में छूट की मांग कर रहे हैं। उन्होंने व्यापारियों से एकजुट होकर अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने की अपील की। व्यापारियों ने टैक्स छूट पर सरकार को सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग उठाई है। बैठक में प्रवीन भाटिया, संजय बिष्ट, दीपक राजपूत, नंदराम धस्माना, अनिल नेगी, सुबोध कर्णवाल, राकेश भाटिया, दिनेश कुमार और प्रदीप कुमार आदि थे।