व्यापारियों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
नई टिहरी : नगर पंचायत लंबगांव में साफ-सफाई सहित अन्य मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज व्यापारियों ने आगामी निकाय चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। नाराज व्यापारियों का कहना है कि दो माह पूर्व मांगों को लेकर एसडीएम और पालिका ईओ को ज्ञापन भी सौंपा गया था। लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। राज्य आंदोलकारी व स्थानीय व्यापारी देवी सिंह पंवार ने बताया कि लंबगांव नगर पंचायत बनने के बाद भी कोई खास तरक्की नहीं कर पाया है। एक ओर सरकार नगर पंचायत में स्वछता पखवाड़ा चला रही हैं। वहीं दूसरी ओर नगर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। (एजेंसी)