व्यापारी जल्द मिलेंगे परिवहन मंत्री दास से
कपकोट। कपकोट व्यापार मंडल भराड़ी के वरिष्ठ व्यापारी शेर सिंह ऐठानी के नेतृत्व में परिवहन मंत्री चंदन राम दास से मिलेंगे। व्यापारियों ने बताया कि दिल्ली से भराड़ी चलने वाली बस भी बंद हो गई है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। तीन साल से भराड़ी से रानीखेत चलने वाली रोडवेज बस भी बंद है। उसको चलाने की भी मांग मंत्री से की जाएगी। उन्होंने के कहा कि जिले के मंत्री यहां की भौगोलिक परिसथिति से भलिभांति परिचित हैं। इसका लाभ यहां के लोगों को अवश्य मिलेगा।