एयरटेल के टावर में दिक्कत आने व्यापारी परेशान
चम्पावत। लोहाघाट और आसपास के क्षेत्रों में व्यापारियों ने एयरटेल नेटवर्क सेवा को ठीक करने की मांग उठाई। बीते कई दिनों से खराब नेटवर्क होने से व्यापारियों के कई कार्य रुके।शनिवार को नगर व्यापारी सतीश मुरारी, सोनू वर्मा, आसू वर्मा, हिमांशु राय, ममन वर्मा आदि ने कहा कि बीते 26 मार्च से एयरटेल नेटवर्क खराब होने के कारण उनकी किसी व्यापारी और नाते रिश्तेदारों से बात नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि कल लगाने के बाद एक बार कुछ सेकेंड बात होती है, उसके बाद आवाज आना बंद हो जाता है। व्यापारियों ने बताया कि वह लंबे समय से एयरटेल के उपभोक्ता रहे हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है। उन्होने बताया कि कभी-कभी इंटरनेट भी नहीं चल पा रहा है। उन्होंने कहा कि नेटवर्क दिक्कत से उनको बरेली, दिल्ली, हल्द्वानी आदि क्षेत्रों के थोक व्यापारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने जल्द से एयरटेल संचार सेवा को दुरुस्त करने की मांग की है। वहीं एयरटेल के एसएम राजेन्द्र जोशी ने बताया कि जल्द ही टावर में आई गड़बड़ी को ठीक कर दिया जाएगा।