चल्थी में बारिश के चलते पुराने पुल से यातायात शुरू
चम्पावत। मूसलाधार बारिश के चलते टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर वैकल्पिक सड़क के बजाए एनएच ने पुराने पुल से यातायात शुरू कर दिया है। इसका कारण लधिया नदी का जलस्तर बढ़ना है। दरअसल इन दिनों चल्थी में पहाड़ी के ट्रीटमेंट के साथ ही पुल के निर्माण का कार्य गतिमान है। जिस कारण सुरक्षा की दृष्टि से एनएच ने लधिया नदी से बनाए वैकल्पिक मार्ग से यातायात सुचारु करवाया है। लेकिन बीते 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद लधिया नदी का जलस्तर बढ़ गया है। सुरक्षा को देखते हुए एनएच खंड व जिला प्रशासन ने नदी के बजाए अब पुराने पुल से यातायात शुरू करवा दिया है। हालांकि कई जगहों पर पहाड़ी से नेश्नल हाईवे पर पत्थर गिर रहे हैं। डीएम नरेंद्र भंडारी ने बारिश के दौरान जरुरी होने पर ही लोगों से एनएच में यात्रा करने की अपील की है।