कोटद्वार से जयपुर के लिए होगा ट्रेन का संचालन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कोटद्वार से जयपुर के लिए ट्रेन संचालन का आश्वासन दिया है। कहा कि वह एक सप्ताह के भीतर ही इस ट्रेन के संचालन का प्रयास करेंगे। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार अनिल बलूनी से मुलाकात की थी।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार अनिल बलूनी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय जनता व व्यापारियों को हित को देखते हुए कोटद्वार से जयपुर के लिए ट्रेन संचालन किया जाना चाहिए। इस ट्रेन का लाभ गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं के लोगों को भी मिलेगा। समस्या को गंभीरता से लेते हुए अनिल बलूनी ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से फोन पर वार्ता की। जिसके बाद उन्होंने एक सप्ताह के भीतर ट्रेन संचालन का आश्वासन दिया। इस मौके पर मनोज पांथरी, शांतनु रावत, दर्शन सिंह, राम प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।