हेरिटेज टूरिज्म गाइड का प्रशिक्षण दिया
चम्पावत। लोहाघाट में पर्यटन विभाग और टूरिज्म हस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल की ओर से दस दिवसीय हेरिटेज टूरिज्म गाइड का निरूशुल्क प्रशिक्षण शुरू हुआ।
पालिका सभागार में मुख्य अतिथि चेयरमैन गोविंद वर्मा ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए देश और विदेशों की यात्रा के अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पूनम चंद ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हेरिटेज टूरिज्म और गाइड की भूमिका पर प्रकाश डाला। वेप टेक्नोलजी से आए कमलेश रसियारा और हरीश चंद ने बताया कि प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिवस में तीर्थ स्थलों और पुरातात्विक पौराणिक स्थलों के विषय में जानकारी दी जायेगी। इसके साथ लोकल हैरिटेज और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण आस-पास की कुछ जगहों पर भ्रमण कराया जाएगा।