कैंप में कैडेट्स को दिया प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित एनसीसी कैंप में छात्र-छात्राओं को ड्रिल, मेप रीडिंग व फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया।
आयोजित कैंप में कोटद्वार, जयहरीखाल व लैंसडौन के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को ड्रिल, मेप रीडिंग और फायरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। कैंप का आयोजन कमांउेट कर्नल पीएस शिकरवार व प्रशासनिक अधिकारी कर्नल डीवी राना के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर एएनओ द्वितीय अधिकारी आशीष खर्कवाल, वीके शर्मा, केयर टेकर डॉ.डीएस चौहान, चित्रा नेगी, आरबी गुरुंग, मुकेश चंद्र, जीबी थापा, संतोष भट्ट आदि मौजूद रहे।