मातृ-शिशु मृत्यु दर रोकने को दिया प्रशिक्षण
अल्मोड़ा। महिला अस्पताल में 21 दिवसीय स्किल बर्थ अटेंडेंस प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें प्रसव की जटिलता और समस्याओं के निस्तारण और मातृ-शिशु मृत्यु दर रोकने समेत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने को लेकर जानकारी दी गई। इसके समापन पर प्रशिक्षण में शामिल प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महिला अस्पताल की प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रीति पंत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ-शिशु मृत्यु दर रोकने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने में स्टाफ नर्स, एएनएम की महत्वपूर्ण भ?ूमिका है। वहीं एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक भट्ट ने बताया कि प्रशिक्षण में एनिमिया से बचाव और प्रसव के दौरान पीपीएच प्रबंधन, एंटी नेटल और पोस्टर नेटल केयर और प्रसव कक्ष में ब्रेस्ट फिडिंग आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में सल्ट ब्लॉक की मुन्नी कांडपाल, भैंसियाछाना से निकिता मेहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कविता सिंह, रामपुर चौखुटिया उपकेंद्र से मोनिका पाठक ने भाग लिया। यहां डॉ. हेमतला, डॉ. ऊषा उप्रेती, डॉ. इंदु पुनेठा, डॉ. हेमा रावत, डॉ. कमल, सीमा श्रीवास्तव, सरीता ने प्रतिभाग किया।