मास्टर ट्रेनरों को दिया ईवीएम-वीवीपेट का प्रशिक्षण
नई टिहरी। विधान सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन 2022 के संपादन एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी इवा श्रीवास्तव की उपस्थिति में जिला कार्यालय सभागार में मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम वीवीपेट का प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी इवा ने कहा कि प्रशिक्षण प्रदर्शन एवं जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम, कक्ष व मोहल्लों में ईवीएम एवं वीवीपेट का समुचित प्रदर्शन किये जाने के दृष्टिगत विगत लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 की भांति विधान सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिए ईवीएम एवं वीवीपेट का डेमोन्सट्रशन प्लान के साथ-साथ रूट प्लान तैयान किया जाना है। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनरों को सजगता से तकनीकी बारीकियों को सीखने की आवश्यकता है, ताकि मास्टर ट्रेनर आने वाले विधान सभा निर्वाचन में अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन कर सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केवल अतिरिक्त आवंटित वीवीपेट की ही फस्ट लेवल चेकिंग प्रारम्भ कर सम्पादित की जानी है। इसलिए प्रशिक्षण, प्रदर्शन एवं जन-जागरूकता अभियान के लिए पूर्व में सम्पादित की जा चुकी फस्ट लेवल चेकिंग के आधार पर कुल मतदेय स्थलों के सापेक्ष अधिकतम 10 प्रतिशत ईवीएम एवं वीवी पेट ही प्रशिक्षण प्रदर्शन एवं जन जागरूकता अभियान को पृथक कर निर्धारित प्रोटोकल के अनुसार उनका उपयोग किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के अन्तर्गत आने वाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित प्रत्येक ग्राम, कक्ष व मोहल्लों में 15 दिसम्बर तक सुव्यवस्थित ढंग से ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रदर्शन सम्पादित कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एडीएम रामजी शरण शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी शान्ति लाल शाह सहित अन्य मौजूद रहे।