महिला स्वंय सहायता समूह को दिया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
चमोली। नाबार्ड के सौजन्य से उद्योगिनी संस्था ने सिमार हाटकल्याणी देवाल में सात महिला स्वयं सहायता समूहों को तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्ररिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 45 से अधिक काश्तकारों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का उद्वघाटन जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड चमोली के अभिनव कापरी ने किया। उद्योगिनी संस्था के प्रशिक्षक अभिषेक रावत ने प्रतिभागी काश्तकार को मशरूम उगाने व मशरूम का अचार बनाने की विधि को बताया। संस्था ने कहा कि काश्तकार जो मशरूम उगाएगा उसके विपणन में पूर्ण सहयोग करेगा। मशरूम की खेती कर काश्तकार को स्वरोजगार अपना का स्वालम्बी बनाया जा सके। उन्होंने सभी प्रशिक्षण प्राप्त समूह से मशरूम का अधिक से अधिक उत्पादन करने की बात कही।