रुड़की। केंद्रीय विद्यालय-एक में स्नातकोत्तर शिक्षक, भौतिक शास्त्र के शिक्षकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू हो गया है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आईआईटी रुड़की भौतिक विभाग के प्रो. अजय ने की। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग परिवर्तनों का युग है। हमें अपने ज्ञान को आद्यतन करके छात्रों को प्रदान करना है। कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिदिन नवीन प्रकियाओं का सूत्रपात हो रहा है। इससे सामंजस्य बिठाकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं।