विद्यार्थियों को पढ़ाया यातायात का पाठ
राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वा: परिवहन विभाग की ओर से भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के छात्र-छात्राओं को यातायात का पाठ पढ़ाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को बेहतर करियर के बारे में भी जानकारी दी गई।
गुरुवार को महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। सहायक संभागीय अधिकारी (प्रवर्तन) अभिलाष गैरोला ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमें यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम 1986 की विभिन्न धाराओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सभी छात्र – छात्राओं से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करने की अपील की गई। कार्यशाला में शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को बेहतर करियर की भी जानकारी दी। कहा गया कि छात्र छात्रों को असफलताओं से विचलित न होकर उससे सीख लेनी चाहिए। छात्रों ने बेहतर करियर के लिए शिक्षकों से कई सवाल भी पूछे। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. लवनी रानी राजवंशी ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य तय कर अपना बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। कह कि विद्यार्थी कड़ी मेहनत कर संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से अपना भविष्य बना सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० डी सी मिश्रा, डॉ० संजय मदान, डॉ० वीरेंद्र कुमार सैनी, डॉ० वरुण कुमार, , डॉ० मौ० शहजाद, डॉ० आर के सिंह, डॉ० पंकज बहुगुणा, श्रद्धा भारती, विनिता, गुंजन आर्य आदि मौजूद रहे।