उत्तराखंड

बदरीनाथ राजमार्ग पर यातायात हुआ सुचारु

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी।ाषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग को मंगलवार को देवप्रयाग सेाषिकेश के लिये खोल दिया गया है। जिससे बदरी केदार यात्रा पूर्व की भांति सुचारू रूप से शुरू हो गयी।सोमवार को भारी बारिश के चलते देवप्रयाग सेाषिकेश राजमार्ग बन्द कर दिया गया था। करीब 70 किमी राजमार्ग पर तोताघाटी, कौडियाला, भरपूर, सौडपानी, शिवमूर्ति आदि जगहों पर लगातार भारी बोल्डर व पत्थर गिरने का सिलसिला बना हुआ था। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुये प्रशासन ने यहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी थी। थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया मंगलवार को बारिश बन्द होने व एनच की ओर से राजमार्ग से मलबा पूरी तरह हटाने के बाद यातायात को फिर से इस मार्ग पर शुरू कर दिया गया है। उन्होंने वाहन चालकों से एहतियात बरते व सतर्कता से चलने को भी कहा। साथ ही जहां बोल्डर और पत्थर गिरने की आशंका दिखे वहां से वाहन न निकाले और पुलिस को सूचना देने को कहा। देवप्रयाग से राजमार्ग बन्द होने से यात्रियों की मुश्किले बढ़ गयी थी, उन्हें मलेथा व चाका होकर 50 किमी का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!