जरूरी होने पर ही यात्रा करें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद में पिछले दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से गुरुवार को जिले के 4 मोटर मार्गों पर यातायात बंद रहा। जिले के जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने बताया कि नदी नालों के समीप बस्तियों व भवनों में निवास कर रहे व्यक्ति सावधान रहते हुए जल भराव की स्थिति में समय से सुरक्षित स्थानों पर चले जाए। डीएम ने जिले में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने, आवश्यक होने पर ही यात्रा करने, अधिक वर्षा होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर ठहरने को कहा। कहा कि किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले पहाड़, चट्टानों के आस-पास न रुकें। नदी नालों के बहाव में हो रही निरंतर वृद्धि को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से नदी, नालों के समीप न जाए। उन्होंने आपातकालीन स्थिति में जिले में स्थापित जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, पुलिस कंट्रोल रूम या तहसील स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में जानकारी देने की अपील की।