साइकिल से कर डाली थल से अयोध्या तक की यात्रा
चंपावत(सं)। पिथौरागढ़ जिले के थल निवासी धीरज जोशी की रामलला से ऐसी आस्था लगी कि थल से अयोध्या तक की यात्रा साइकिल से कर डाली। रामलला के दर्शन करने के बाद धीरज वापस लौट आए हैं। बुधवार देर शाम वह चंपावत पहुंचे। धीरज अब तक 1800 किमी की यात्रा साइकिल से कर चुके हैं। धीरज ने बताया कि वह 13 जनवरी को थल से अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। धीरज आठ दिन बाद 21 जनवरी को अयोध्या पहुंचे, लेकिन अगले दिन प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने से उन्हें दर्शन का मौका नहीं मिला। 25 जनवरी को रामलला के दर्शन करने के बाद धीरज वापस लौटे। रामलला के दर्शन करके धीरज प्रसन्न हो गए। धीरज का कहना है कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए वह साइकिल यात्रा पर निकले थे। श्रीराम से उनकी अगाध आस्था है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बन रहा है।
श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने पर जिपं सदस्यों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद व आभार पत्र भेजे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव के नेतृत्व में जिपं सदस्यों, ब्लाक प्रमुख गरुड़ हेमा बिष्ट और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने और भव्य राम मंदिर का निर्माण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए बधाई संदेश पत्र भेजे हैं।